Chhota Bheem: छोटा भीम ने किए 15 साल पूरे, बरकरार है दीवानगी

पोगो चैनल (Pogo Channel) के सबसे मशहूर कार्टून शो ‘छोटा भीम’ (Chhota Bheem) ने अब अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं। पोगो पर इस शो की शुरुआत 6 अप्रैल 2008 को हुई थी। बड़ी बात यह है कि छोटा भीम अन्य कार्टून की तरह विदेशी ना होकर स्वदेशी है।

इस शो को भारत में ही भारतीय द्वारा बनाया जा रहा है। यही कारण है कि छोटा भीम सभी बच्चों के दिलो दिमाग पर पिछले 15 सालों से राज कर रहा है।

वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी, किड्स क्लस्टर प्रमुख उत्तम पाल सिंह कहते हैं-हम बच्चों के लिए इंडियन ओरिजिनल कंटेन्ट पेश करके बेहद खुश है। हमारे छोटा भीम के साथ छुटकी (Chutki), राजू जैसे सभी प्यारे पात्र घर घर लोकप्रिय हो गए हैं। इस सफलता से प्रेरित होकर हम पहली बार विश्व स्टार पर सफल सीरीज माइटी लिटिल भीम (Mighty Little Bheem) की भी शुरुआत करने जा रहे हैं। इधर इस जश्न के लिए छोटा भीम में दिखाए जाने वाले ढोलकपुर में एक भव्य लड्डू पार्टी का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button