Jnanpith Award 2023: जगतगुरु रामभद्राचार्य और गुलजार को मिलेगा 58वां ज्ञानपीठ पुरस्‍कार

संस्‍कृत विद्वान जगतगुरु रामभद्राचार्य और जाने-माने शायर गुलजार को 58वां ज्ञानपीठ पुरस्‍कार प्रदान किया जाएगा। जगतगुरु रामभद्राचार्य चित्रकूट में तुलसी पीठ के प्रमुख हैं। वे प्रख्‍यात आध्‍यात्मिक हस्‍ती हैं और 240 से अधिक पुस्‍तकों और पाठों के लेखक हैं।

गुलजार को हिन्‍दी सिनेमा में उनके काम के लिए जाना जाता है। उनकी गिनती मौजूदा समय के बेहतरीन शायरों में की जाती है।

जगतगुरु रामभद्राचार्य और गुलजार का चयन ज्ञानपीठ पुरस्‍कार प्राप्‍त प्रतिभा राय की अध्‍यक्षता वाली समिति ने किया है। भारतीय साहित्‍य में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए यह पुरस्‍कार 1944 से प्रतिवर्ष प्रदान किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button