Budget 2024: सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए बजट में सरकार ने की यह बड़ी घोषणा

गुरुवार को संसद में बजट पेश करते हुए वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार की योजना मौजूदा अस्‍पतालों के बुनियादी ढांचा सुविधाओं का उपयोग करते हुए और अधिक मेडिकल कॉलेज खोलने की है। इससे संबंधित मुद्दों की समीक्षा के लिए एक समिति गठित की जाएगी।

वित्‍त मंत्री ने कहा कि सरकार सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियों में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देगी। माताओं और शिशुओं की देखभाल के लिए विभिन्‍न स्‍कीमों को व्‍यापक तालमेल के लिए एक कार्यक्रम के तहत लाया जाएगा।

सक्षम आंगनवाडी और पोषण के दूसरे चरण में आंगनवाडी केन्‍द्रों को और उन्‍नत बनाया जाएगा। आयुष्‍मान भारत योजना के अंतर्गत आशा बहनों और आंगनवाडी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं को स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल के दायरे में लाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button