Budget 2024: 1 करोड़ परिवारों को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली, सौर ऊर्जा के जरिये सरकार कराएगी उपलब्ध

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मकानों की छत पर सौर ऊर्जा संग्रहित करने के उपायों से एक करोड़ परिवारों को प्रत्‍येक माह 300 यूनिट नि:शुल्‍क बिजली से परिवारों की 15 से 18 हजार रुपये वार्षिक की बचत होगी।

इसके अलावा अतिरिक्‍त बिजली वितरण कंपनियों को बेची भी जा सकेगी। इससे बिजली चालित वाहनों को चार्जिंग सुविधा मिलेगी। बड़े पैमाने पर छोटे उद्यमियों को उद्यमिता के अवसर मिलेंगे। इससे तकनीकी कौशल प्राप्‍त युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्‍ध होंगे।

वित्‍त मंत्री ने कहा कि सरकार किराये के मकानों या स्‍लम बस्तियों या चॉल और अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले मध्‍यम वर्ग के लोगों के लिए अपना मकान खरीदने में मदद की नई योजना शुरू करेगी।

Related Articles

Back to top button