अश्लीलता फैलाने वाला युवक गिरफ्तार
लखनऊ । हजरतगंज थानाक्षेत्र में चलती स्कूटी पर अश्लीलता फैलाने वाले युवक-लड़की का वीडियो सार्वजनिक हुआ था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। लड़की नाबालिग निकली है। लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की देरशाम को एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इसमें हजरतगंज चौराहे के पास एक युवक-लड़की स्कूटी पर जा रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक की गोद में बैठी लड़की अश्लीलता कर रही है। वीडियो वायरल होने पर यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल से स्कूटी सवार युवक-लड़की के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सार्वजनिक हुए वीडियो, चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर स्कूटी सवार युवक-लड़की को पकड़ लिया गया है। लड़की नाबालिग निकली।