एससीओ सदस्य देशोंं से आया डेलीगेशन काशी के समृद्ध पर्यटन संस्कृति से रूबरू

वाराणसी । शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के राष्ट्रीय समन्वयकों ने सभी देशों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन मैप तैयार करने पर सहमति जताई है। एससीओ डेलीगेशन का मानना है कि इससे संस्कृतियों व व्यापार को काफी बढ़ावा मिलेगा। मंगलवार को शहर में आये डेलीगेशन ने हॉट एयर बैलूंस में उड़ान भरी और गंगा में आयोजित नौका रेस भी देखी। इसके बाद नदेसर स्थित तारांकित होटल में चार दिनी सम्मेलन में शिरकत की। शंघाई-चीन सहयोग (एससीओ) सदस्य देशोंं से आए डेलीगेशन ने सम्मेलन में पर्यटन के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन मैप तैयार करने पर बल दिया।

बैठक में रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान व तजाकिस्तान के प्रतिनिधियों ने अपने देश के पर्यटन ढांचा और संभावनाओं का विस्तार से प्रजेंटेशन दिया। साथ ही इससे एक-दूसरे देशों को जोड़ने की बात कही। बैठक में चीन व पाकिस्तान के समन्वयक ने वर्चुअल भागीदारी की। बैठक की अध्यक्षता भारतीय विदेश मंत्रालय की संयुक्त सचिव योजना पटेल ने किया। इसके पहले डेलीगेशन में शामिल सदस्यों का भारतीय परम्परा के अनुसार गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

अयोध्या के कलाकारों ने तिरंगा लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक नृत्य की प्रस्तुति की। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ( बीएचयू ) के संगीत एवं मंच कला संकाय की डॉ. रंजना उपाध्याय ने गंगा स्तोत्रम पर आधारित कथक नृत्य पेश किया। दल 20 जनवरी तक काशी में प्रवास कर मंदिर, घाट, सारनाथ में भ्रमण कर काशी की समृद्ध पर्यटन संस्कृति से रूबरू होंगे।

Related Articles

Back to top button