दिल्ली रोड शो में योगी आदित्यनाथ की टीम को मिला सवा लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश
-उद्योगपतियों ने कहा- यूपी में कारोबार के अनुकूल मिल रहा माहौल
-देश और विदेश के उद्योगपतियों ने समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आर्थिक विकास की नई गाथा लिख रहा है। प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए योगी सरकार विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कार्य कर रही है। इसी के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम ने शुक्रवार को दिल्ली में रोड शो कर निवेशकों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने का न्योता दिया। दिल्ली के द ओबराय होटल में आयोजित कार्यक्रम में देश और विदेश के दिग्गज उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान उद्योगपतियों ने करीब सवा लाख करोड़ रुपए के निवेश के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो संदेश उद्योगपतियों को दिखाया गया। रोड शो को भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत, यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा, औद्योगिक विकास विभाग मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, भारतीय उद्योग परिसंघ के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।
यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले 6 वर्षों में यूपी की तस्वीर बदल दी है। यूपी में चौतरफा विकास हो रहा है। औद्योगिक विकास विभाग मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने योगी सरकार की निवेश फ्रेंडली नीतियों के बारे में बताते हुए उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया।