प्रदेश में आए बदलाव को जी-20 शेरपा ने सराहा

नई दिल्ली। रोड शो को संबोधित करते हुए भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि पिछले आठ सालों में विभिन्न क्षेत्रों में सबसे अधिक सुधार यूपी में हुए हैं। भारत दुनिया की सर्वाधिक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और यूपी इसमें हर कदम पर साथ चल रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि यूपी भारत के विकास का वाहक बनेगा। जी-20 सरीखे महत्वपूर्ण आयोजन के जरिए पूरी दुनिया नए यूपी से परिचित होगी।
उद्योगपतियों ने कहा भारत के विकास का इंजन बन रहा यूपी
रोड शो में शामिल हुए निवेशकों ने नए उत्तर प्रदेश की सराहना की। एबी मौरी ग्रुप के निदेशक सतीश कुमार ने कहा कि यूपी में हमने 11 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। पीलीभीत में एक प्लांट लगाया गया है। दो साल पहले कंपनी निवेश के सिलसिले में कई शहरों में गई, लेकिन यूपी सरकार की सहूलियतों ने यहां निवेश के लिए प्रोत्साहित किया।
मापेई के सीईओ संजय भल्ला ने कहा कि यूपी सरकार के साथ काम करने का अनुभव शानदार है। उद्योग से संबंधित किसी भी तरह की समस्या का समाधान मिनटों में किया जाता है। सरकार उद्योगपतियों की सहायता के लिए सदैव तत्पर दिखती है। यहां समस्या का समाधान वाट्सएप पर ही हो जाता है। वाट्सएप पर अधिकारियों को समस्या बताओ और चंद मिनटों में समस्या हल हो जाती है। भल्ला ने कहा कि उनकी कंपनी भविष्य में यूपी में और अधिक निवेश करने की तैयारी कर रही है।
एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह की जगह रोड शो में शिरकत करने पहुंचीं महिला अधिकारी ने कहा कि हमारी कंपनी और हमारे अध्यक्ष का मानना है कि यूपी के साथ रिश्ता काफी पुराना है। एनटीपीसी भविष्य में भी यूपी में निवेश करती रहेगी। अब तक यूपी में हम 5200 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं। आज इस रोड शो के दौरान 40 हजार करोड़ रुपये के चार एमओयू साइन हुए हैं, इसके अलावा यूपी में 10 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट अभी चल रहे हैं।
जैक्सन ग्रुप के चेयरमैन समीर गुप्ता ने कहा कि यूपी निवेश के लिए हर लिहाज से मुफीद है। सरकार पूरा सहयोग कर रही है। यूपी खुद बहुत बड़ा मार्केट है। जो यहां निवेश करेगा वह भारत के विकास के पहिए को तेज घुमाने में अपना योगदान देगा।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि यूपी में निवेश करने वाले उद्योगपति ही विदेश में यूपी के ब्रांड एम्बेसडर बनेंगे।