मुख्यमंत्री ने निवेशकों को दिया न्योता

नई दिल्ली। रोड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो संदेश प्रसारित किया गया। योगी आदित्यनाथ ने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत निवेशकों का पसंदीदा जगह बनकर उभरा है। पीएम के नेतृत्व में राजनैतिक स्थायित्व और गुड गवर्नेंस के नए दौर का सृजन हुआ है। प्रचूर प्राकृतिक संसाधनों वाला यूपी गुड गवर्नेंस, अपराध और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस, सबसे बड़े उपभोक्ता बाजार, सिंगल विंडो पोर्टल निवेश मित्र, निवेश फ्रेंडली नीतियों के साथ ईज आफ डूइंड में अग्रणी राज्य है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी हर लिहाज से निवेश के लिए सर्वोत्तम जगह है। यूपी भारत की जीडीपी में 8 प्रतिशत का योगदान दे रहा है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था 11 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। आज यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ अग्रसर है। वैश्विक कोरोना महामारी के बावजूद यूपी में रिकार्ड 4 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजनाएं आरंभ हुई हैं। यह यूपी के प्रति निवेशकों का विश्वास दर्शाता है। पीएम के संकल्प के अनुरूप यूपी भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ को गति देने के लिए तैयार है।

वन विभाग से जुड़े उद्योग को 14 हजार करोड से अधिक का निवेश प्रस्ताव

वानिकी क्षेत्र में अब तक दिग्गज कंपनियों से 14,085 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव मिल चुका है। इसमें से निवेशकों ने 3,365 करोड़ रुपये का निवेश सुनिश्चित भी कर दिया है। करीब 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव अभी पाइपलाइन में हैं।

Others Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button