World Athletics Championship 2023: नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तान के खिलाड़ी को पछाड़ते हुए जीता गोल्ड मेडल

भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने हंगरी के बुडापेस्‍ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता। उन्‍हें देशभर से बधाइयां मिल रही हैं। पुरुषों के भाला फेंक स्‍पर्धा के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने 88 दशमलव 17 मीटर तक भाला फेंक कर स्‍वर्ण पदक जीता।

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87 दशमलव 82 मीटर  तक भाला फेंक कर रजत पदक जीता। चेक गणराज्‍य के खिलाडी  जैकब वडलेजचगोट ने कांस्य पदक जीता। भाला फेंक स्‍पर्धा में किशोर जेना पांचवें और डी पी मनु छठे स्‍थान पर रहे।

महिलाओं की तीन हजार मीटर की स्टीपलचेज स्‍पर्धा में भारत की पारूल चौधरी 11वें स्‍थान पर रहीं लेकिन उन्‍होंने अपना  श्रेष्‍ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन किया। इसके साथ ही वे पेरिस ओलंपिक्‍स 2024 में अपनी जगह पक्‍की कर ली। महिलाओं की तीन हजार मीटर की स्टीपलचेज के फाइनल में उन्‍होंने 9:15:31 का समय लिया। इस प्रदर्शन के साथ पारुल ने महिलाओं की स्‍टीपलचेज स्‍पर्धा में एक नया राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।

पुरुषों के 4×400 मीटर की रिले स्‍पर्धा में भारतीय टीम के मोहम्मद अनास याहिया, अमोज जैकॉब, मोहम्‍मद अजमल वारियाथोडी और राजेश रमेश 2:59.92 का समय लेकर पांचवें स्‍थान पर रहे। भारतीय टीम के इन्‍हीं चार खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बनाने के लिए 2.59.05 सेकंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड और एक नया एशियाई रिकॉर्ड बनाया।

पीएम मोदी ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने अपनी एक्स (ट्विटर) पोस्ट में कहा; ”प्रतिभाशाली नीरज उत्कृष्टता का उदाहरण हैं। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में एक चैंपियन बनाता है, बल्कि पूरे खेल जगत में भी अनुपम उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई।

Related Articles

Back to top button