2024 के चुनाव को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कर दी यह बड़ी घोषणा

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने वर्ष 2024 में चुनाव की घोषणा किए जाने को लेकर इस सप्ताह अमेरिकी सीनेटर के पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि युद्ध के दौरान मतदान कराया जा सकता है, लेकिन इसके लिए साझेदारों को आर्थिक रुप से मदद करनी होगी और विधायकों के स्वीकृति के साथ ही सभी लोगों को चुनाव में भी शामिल होना होगा।
वर्तमान में यूक्रेन में लागू मार्शल लॉ के अन्तर्गत चुनाव नहीं कराये जा सकते हैं। 15 नवम्बर को समाप्त हो रहे मार्शल लॉ को हर 90 दिनों में बढ़ाया जाता है।