टीआरपी की रेस में क्यों पीछे रह गयी एकता कपूर

‘पुनर्वास’ मनोरंजन डेस्क

एकता कपूर को कभी टीवी क्वीन कहा जाता था। इसमें कोई शक नहीं कि एकता ने अपने टीवी सीरियल्स से टीवी को नयी दशा और दिशा दी। लेकिन बरसों टीवी पर राज करने वाली एकता कपूर पिछले कुछ समय से टीआरपी रेस में पीछे होती जा रही है। बार्क की हालिया टीआरपी रिपोर्ट के अनुसार एकता के टॉप 5 में एक भी सीरियल नहीं है। एक लंबे अरसे से अनुपमा नंबर वन चल रहा है। गुम है किसी के प्यार में और ये रिश्ता क्या कहलाता है दूसरे तीसरे नंबर पर हैं। जबकि चौथे और पांचवें पायदान पर इमली और फालतू
सीरियल हैं। बड़ी बात यह भी ही है कि ये पांचों शिखर सीरियल स्टार प्लस के हैं। जबकि एकता कपूर के सीरियल ये हैं चाहतें, कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य आठवें से दसवें पायदान पर हैं। एकता का सोनी चैनल पर चल रहा सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ भी अच्छा नहीं जा रहा। यहाँ तक कभी नंबर वन रहा ‘नागिन’ भी टॉप 10 में भी नहीं है। लगता है एकता को अब कुछ नए रंग और अंदाज़ के सीरियल बनाने चाहिएं। पुराना कितना भी अच्छा ना हो, यदि उसमें समय के साथ बदलाव ना हो तो दर्शक उसे नकार देते हैं।

Related Articles

Back to top button