‘स्वराज’ को ओटीटी पर लाने की तैयारी
‘पुनर्वास’ मनोरंजन डेस्क
दूरदर्शन ने आज़ादी के अमृत महोत्सव पर एक शानदार सीरियल ‘स्वराज’ शुरू किया था। इस सीरियल में कई ऐसे स्वतन्त्रता सेनानियों और आज़ादी की ऐसी कहानियों को भी फोकस किया गया है, जिससे लोग अंजान से रहे। कंटीलों प्रॉडक्शन के अभिमन्यु सिंह द्वारा निर्मित यह सीरियल इसलिए भी खास है क्योंकि यह बैनर झांसी की रानी, भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप, संकटमोचन महाबली हनुमान, चक्रवर्ती अशोक सम्राट, शेरे पंजाब महाराजा रणजीत सिंह और विघ्नहर्ता गणेश जैसे कई अच्छे ऐतिहासिक, धार्मिक
सीरियल बना चुका है। इधर अब दूरदर्शन ‘स्वराज’ को और अधिक दर्शकों तक पहुंचाने के लिए इस सीरियल को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी में है।