4 साल के बाद बिदा हुआ ‘राधाकृष्ण’ सीरियल
‘पुनर्वास’ मनोरंजन डेस्क
चैनल स्टार भारत पर पिछले 4 साल से चल रहे सीरियल ‘राधाकृष्ण’ की अब बिदाई हो गयी है। इस सीरियल का कथानक तो कई नई कहानियाँ कई नए प्रसंग लेकर आया ही। साथ ही इसका निर्माण भी भव्य रहा। फिर कृष्ण और राधा के किरदार में सुमेध मुद्गलकर और मल्लिका सिंह का अभिनय भी बहुत अच्छा रहा। इसी सबके कारण यह सीरियल दर्शकों का पसंदीदा बना रहा। गत 21 जनवरी को जब इसका अंतिम एपिसोड प्रसारित हुआ तो पूरी टीम जहां एक संतोष और सुख सँजोये हुए थी। वहाँ सभी की आँखें भी अश्रुपूर्ण थीं। सुमेध कहते हैं- मैं इस सीरियल के बाद अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकता। उधर मल्लिका का कहना है- मैं भावुक होने के साथ खुश भी हूँ। यह शो मैं कभी भूल नहीं पाऊँगी।