बसंत पंचमी पर्व पर आराध्य देव का हुआ पंचामृत अभिषेक
जयपुर । शहर के गोविंद देवजी मंदिर में बसंत पंचमी पर्व पर पाटोत्सव मनाया गया। इस मौके पर मां सरस्वती पूजन के साथ मंदिर में विविध आयोजन हुए। साथ ही वेद मंत्रोच्चारण से ठाकुर जी का अभिषेक हुआ। धूप झांकी के खुलने पर सबसे पहले अधिवास पूजन किया गया।
सुबह मंगला झांकी के बाद ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक किया गया। धूप झांकी खुलने पर पहले अधिवास पूजन किया गया। श्रृंगार झांकी में जगमोहन में ठाकुर श्रीजी के सन्मुख मां सरस्वती का पूजन किया गया। राजभोग आरती में ठाकुरजी केा गुलाल अर्पित की गई, इसके साथ ही मंदिर में ठाकुरजी के गुलाल सेवा शुरू हो गई। मंगला झांकी के बाद मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक करवाया। धूप झांकी खुलने पर पहले अधिवास पूजन हुआ। राजभोग आरती में ठाकुरजी का भावानुरूप शृंगार किया गया। आज से ठाकुरजी के गुलाल-अबीर की सेवा प्रारंभ हो गई।