हम कोई नफरत की दुकान नहीं खोल रहे: नितिन गडकरी

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया था, इसपर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम कोई नफरत की दुकान नहीं खोल रहे. हमने राहुल गांधी की यात्रा नहीं देखी. राहुल गांधी ने जरूर हर जगह विकास देखा ही होगा. हम जनता के हित में लगातार फैसले ले रहे हैं. हम मेडिकल कॉलेज, एम्स खोल रहे हैं. हम ग्रीन एनर्जी की तरफ जा रहे हैं.

विपक्ष के चुनावी बजट के आरोपों पर दिया जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई विपक्षी नेताओं ने इसे चुनावी बजट करार दिया है, इसपर नितिन गडकरी ने कहा कि जो समझकर कर भी नासमझ होते हैं तो उन्हें क्या कहे. अगर विपक्ष कहेगा कि बजट अच्छा है तो मीडिया विपक्ष के पीछे पड़ जाएगी तो उनका ही आलोचना करना है.

“हम दुनिया की सुपर इकोनॉमी बनेंगे”

केंद्रीय राजमार्ग मंत्री ने कहा कि पहले हमने आकांक्षी जिले निकाले थे, अब हम आकांक्षी ब्लॉक निकाल रहे हैं. सड़क से ही विकास आता है. सड़क अच्छी होगी तो इलाके में इंडस्ट्री आएगी और रोजगार मिलेगा. रोजगार मिलेगा तो गरीबी दूर हो जाएगी. बजट से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को गति मिलेगी. हम दुनिया की सुपर इकोनॉमी बनेंगे. हमारा किसी से मुकाबला नहीं है. हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button