गोमती रिवरफ्रंट घोटाले में रूप सिंह यादव की जमानत पर सुनवाई टली

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गोमती रिवरफ्रंट घोटाले के आरोपित इंजीनियर रूप सिंह यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी है। जस्टिस रविंदर भट्ट की अध्यक्षता वाली बेंच ने रूप सिंह यादव के वकील दुष्यंत दवे के उपलब्ध नहीं होने की वजह से मामले की सुनवाई टाल दी।
सुनवाई के दौरान सीबीआई ने इस मामले में अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग करते हुए यादव की जमानत अर्ज़ी का विरोध किया। सीबीआई ने कहा कि रूप सिंह का आचरण सही नहीं है। दरअसल सीबीआई ने रिवरफ्रंट घोटाले में आरोपित रूप सिंह यादव और उसके सहयोगी को 20 नवंबर, 2020 को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। तब से वो जेल में है। इस मामले में ईडी ने भी मामला दर्ज किया है।