केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐसी बात कही…
नई दिल्ली: अक्सर गाड़ियों और सड़कों की बात करने वाले केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐसी बात कही है जिससे किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। नितिन गडकरी ने बताया कि देश में दूध का प्रोडक्शन बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग अपनी सेहत को लेकर फिक्रमंद हुए हैं। कोल्ड ड्रिंक की बजाय दूध पीने की बात कही। उन्होंने कहा कि अलग-अलग फ्लेवर के मिल्क मार्केट में आ रहे हैं। गडकरी ने देश में दूध का उत्पादन कैसे बढ़ेगा इसको लेकर बात की। उन्होंने कहा कि 1952 में भारत की गिर नस्ल ब्राजील गई। इसी नस्ल की गाय वहां पर एक दिन में 60 लीटर दूध देती है। इसका कनेक्शन बताते हुए नितिन गडकरी ने बताया कि जल्द भारत में ऐसा संभव होगा।