नितिन गडकरी ने कहा कि मिल्क का प्रोडक्शन 3 गुना बढ़ जाएगा
नई दिल्ली: नितिन गडकरी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि भारत की ही गिर नस्ल की गाय ब्राजील गई। वहां उसी प्रजाति की गाय एक दिन में 60 लीटर दूध देती है। उसके बुल के सीमेन को 2 लीटर दूध देने वाली गाय को इंजेक्ट करते हैं तो 22 लीटर वाली गाय तैयार होती है। गडकरी ने कहा कि जैसे टेस्ट ट्यूब बेबी वैसे ही टेस्ट ट्यूब गोरी तैयार हो रही है। यह कुछ ऐसा होगा कि पेट में एंब्रियो बदलकर ऐसी गोरी होगी जो देसी नस्ल की होगी लेकिन 40 लीटर और 50 लीटर दूध देगी। इतना ही नहीं गोरी होगी गोरा होगा ही नहीं।
नितिन गडकरी ने कहा कि मिल्क का प्रोडक्शन 3 गुना बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि कोल्ड ड्रिंक की जगह मिल्क पीएं। उन्होंने कहा कि सोयाबीन में 49 प्रतिशत प्रोटीन होता है हमें सोयाबीन खाना चाहिए। अमेरिका में वेज चिकन और वेज मटन मिल रहा है। हमें इसको खाना चाहिए। नितिन गडकरी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाए बिना विकास संभव नहीं है।