UP Nikay Chunav Result 2023: योगी की आँधी ने कर दिया बुआ-बबुआ समेत सभी का सूपड़ा साफ, जीती सभी 17 मेयर पदों की सीटें

दिल्ली, पुनर्वास न्यूज़ डेस्क। आज कर्नाटक चुनाव के नतीजों के साथ उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजे भी आए हैं। भाजपा (BJP) को कर्नाटक में भले ही हार मिली है, लेकिन उत्तर प्रदेश में पार्टी ने बंपर जीत हासिल की है।

उत्तर प्रदेश में भाजपा ने सभी 17 मेयर पदों पर जीत दर्ज कर के काँग्रेस, समाजवादी, बहुजन समाजवादी पार्टी समेत सभी पार्टियों का सूपड़ा साफ कर दिया है।

आज (शनिवार 13 मई) जब वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई तो बीजेपी प्रत्याशियों ने शुरू से ही बढ़त बनाना शुरू कर दिया था। प्रदेश में निकाय चुनाव की वोटिंग 4 और 11 मई को दो चरणों में हुई थी। पहले चरण के चुनाव में 4 मई को 37 जिलों में 52 प्रतिशत मतदान हुआ था। तो वहीं दूसरे चरण में 11 मई को 38 जिलों में 53 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला था।

इस जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा “नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय पर  पार्टी के उत्तर प्रदेश के सभी समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सुशासन प्रिय उत्तर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! यह विराट विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं डबल इंजन सरकार की जनपक्षीय, विकासपरक एवं सर्वसमावेशी नीतियों के प्रति प्रचंड जन-विश्वास को प्रदर्शित करती है। राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए सभी प्रदेश वासियों का हृदयतल से अभिनंदन। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के सुयोग्य व यशस्वी नेतृत्व और मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अब तक की सबसे बड़ी विजय प्राप्त की है।”

Related Articles

Back to top button