दो लाख करोड़ रुपये बचा सकता है यूपी: गडकरी

जीआईएस-23 में अपने संबोधन में गडकरी ने कहा कि देश में प्रतिवर्ष 16 लाख करोड़ का पेट्रोल, डीजल और गैस आयात होती है। यूपी में ईवी, हाइड्रोजन व एथेनाल व्हीकल को बढ़ावा देकर सरकार दो लाख करोड़ प्रति वर्ष बचाने में सहयोग कर सकती है। अभी मुंबई में ईवी डबल डेकर बस लॉन्च की गई है। यूपी में भी इसका संचालन किया जा सकता है।

यूपी में शुरू कराएं एथेनाल पेट्रोल पंप
परिवहन मंत्री ने चीनी मिलों में एथेनाल उत्पादन को बढ़ावा देने का सुझाव देते हुए कहा कि 500 डिस्टलरी भी एथनॉल बनाएंगे तो भी इसकी कमी रहेगी। फ्लेक्स इंजन लॉन्च कर रहे हैं, जो सौ प्रतिशत एथेनाल पर चलेगा। यहां भी ऐसे पंप लगने चाहिए। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने निवेशकों के लिए रेड कॉरपेट बिछाया है।

वेशकों के लिए आवेदन से लेकर सब्सिडी देने की सुविधा तक डिजिटल है। पारदर्शिता, समयबद्धता और अधिकारों के विकेंद्रीकरण का ध्यान रखा गया है। यूपी में इलेक्ट्रिक पार्क, इलेक्ट्रिक बस, दो पहिया ईवी की बढ़ती मांग के बीच आटोमोबाइल निवेशकों के लिए निवेश का स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापित होने से ढांचागत विकास होगा। इससे रोजगार बढ़ेगा और गरीबी दूर होगी।

Related Articles

Back to top button