रोडवेज बसों में लागू करें लंदन मॉडल : गडकरी
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रोडवेज बसों में लंदन मॉडल लागू करने की सलाह दी। इस मॉडल में निवेशक अपनी ईवी बस चला सकेंगे। ड्राइवर संचालक कंपनी का और कंडक्टर यूपी सरकार का होगा। बस में प्रवेश करते ही यात्री एटीएम कार्ड दिखाएंगे और पैसा अकाउंट से निकल जाएगा। इसमें सरकार का एक रुपये खर्च नहीं होगा बल्कि प्रति वर्ष दो-चार सौ करोड़ की आय होगी। लोगों को भी यात्रा में सुविधा होगी।