यूपी के हर जिले में बनें ड्राइविंग स्कूल: गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने योगी सरकार को प्रदेश के हर जिले में स्क्रैप यूनिट, वाहन टेस्टिंग यूनिट और ड्राइविंग स्कूल स्थापित करने के सुझाव दिए हैं। उन्होंने हर जिले में ईवी बसों के लिए एयरपोर्ट की तर्ज पर बसपोर्ट विकसित करने और रोपवे पर चलने वाली डबल डेकर बसों के संचालन के लिए प्रस्ताव भी मांगे।

इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए गडकरी कहा कि प्रस्तावों पर राज्य सरकार योजना बनाकर केंद्र को भेजे। वहां से हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में अभी 20.8 लाख इलेक्ट्रिक वाहन हैं। दस साल बाद इनकी संख्या दो करोड़ हो जाएगी। यूपी में बैटरी उद्योग के लिए प्रोत्साहन नीति बनाने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे प्रदेश बैटरी निर्माण का हब बन जाएगा। उन्होंने यूपी में पानी व पराली से ग्रीन हाईड्रोजन बनाने का भी सुझाव दिया। साथ ही कहा कि बढ़ते उपयोग को देखते हुए ड्रोन इंडस्ट्री पर भी फोकस करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button