यूपी में 3 लाख नई बसें आएंगी: नितिन गडकरी
लखनऊ। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने विचार साझा किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आखें दान की जा सकती है, लेकिन विकास का विजन दान नहीं किया जा सकता। योगी आदित्यनाथ की गाड़ी विकास के हाईवे पर बहुत तेजी से दौड़ रही है। मुझे विश्वास है कि यूपी से जल्द बेरोजगारी की समस्या दूर होगी। यूपी में 3 लाख नई बसें आएंगी। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
शिक्षा के क्षेत्र में होगा बड़ा निवेश
ब्रेन ड्रेन की बजाए यूपी ब्रेन गेन की स्थिति में होगा। दूसरे राज्यों व विदेश से बड़ी संख्या में विद्यार्थी यहां करियर संवारने आएंगे। विश्व स्तरीय शिक्षा देने के लिए हो रहे इस बड़े निवेश से सवा छह लाख युवा रोजगार भी पाएंगे। शिक्षा के क्षेत्र मे प्रदेश में 1.60 लाख करोड़ का निवेश किया गया है और इसमें से 99 हजार करोड़ रुपये से दो स्मार्ट सिटी आफ नालेज स्थापित किए जाएंगे।
अस्टिन कंसल्टेंसी ग्रुप द्वारा 58,100 करोड़ रुपये की लागत से अस्टिन स्मार्ट सिटी आफ नालेज स्थापित किया जाएगा। अमेरिका की विश्वस्तरीय अस्टिन यूनिवर्सिटी जैसा इंफ्रास्ट्रक्चर यहां भी विद्यार्थियों को मिलेगा। वहीं इंपीरिया इनोवेशन इन्वेस्टमेंट भी 41,000 करोड़ रुपये की लागत से नालेज सिटी तैयार करेगा। विद्यार्थियों को यूपी में रहकर ही विश्वस्तरीय शिक्षा हासिल करने का मौका मिलेगा और प्रदेश आने वाले समय में एजुकेशन का हब बनेगा।
जापान करेगा एनर्जी में निवेश
जापान उत्तर प्रदेश में हाइड्रोजन एनर्जी और आटोमोबाइल सेक्टर सहित कई क्षेत्रों में बड़ा निवेश करेगा। दिल्ली के पास बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोनों ही देशों के बीच बड़े पैमाने पर व्यापार संभव हो सकेगा। जापानी कंपनियां ब्यूरोक्रेट होती हैं। प्रोसेस को ज्यादा महत्व देती हैं और सावधानी से निर्णय लेती हैं। यूपी उनके लिए व्यवसायिक मानकों पर खरा उतरा है। सिंगल विंडो सिस्टम से यह देरी भी कम होगी।