दो दिवसीय उत्तरैणी मकरैनी मेला 21 से
गाजियाबाद । दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 21 एवं 22 जनवरी को देवभूमि उत्तराखंड की खुशबू बिखरेगी। दो दिन लोनी की इंद्रप्रस्थ आवास योजना डी ब्लॉक में उत्तराखंड जन कल्याण समिति इंद्रप्रस्थ के तत्वावधान में उत्तराखंड का पौराणिक एवं सांस्कृतिक पर्व उत्तरैणी मकरैणी-2023 का आयोजन किया जाएगा। इसमें उत्तराखंड के कई प्रसिद्ध कलाकार अपने गीतों से अद्भुत समा बांधेंगे। इस मेले में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मुख्य अतिथि और दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजय दरमोड़ा विशेष अतिथि होंगे।
समिति के मीडिया प्रभारी ललित बिष्ट ने बताया कि मेले में उत्तराखंड के वरिष्ठ लोग उपस्थित उपस्थित रहेंगे। गंगोत्री धाम के मुख्य पुजारी अशोक सेमवाल 21 जनवरी को दीप जलाकर मेले का शुभारंभ करेंगे। दो दिवसीय इस मेले में उत्तराखंड के व्यंजन, कपडे़, मिठाई आदि के कई स्टॉल भी होंगे।
मेला संयोजक पुष्कर मेहरा ने बताया कि तीसरी बार यह कौथिग (मेला) होने जा रहा है। इसमें उत्तराखंड के कई प्रसिद्ध कलाकार अपने संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गाजियाबाद की जनता का दिल जीत लेंगे। उत्तराखंड की संस्कृति का प्रचार एवं वहां के स्वादिष्ट व्यंजनों को लोगों तक पहुंचाना ही इस मेले का उद्देश्य है। उनका कहना है कि उत्तराखंड के लोग जहां जाते हैं वहां सभी लोगों का दिल जीत लेते हैं।