मां सरस्वती की प्रतिमा निर्माण में लगे मूर्तिकार

भागलपुर । कड़कड़ाती ठंड में लोगों का दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे समय में आगामी 26 जनवरी को होने वाली सरस्वती पूजा के लिए मूर्तिकारों दिन रात एक कर मां सरस्वती की प्रतिमा निर्माण में लगे हैं।
पुष्पराज मूर्ति कला केन्द्र नारायणपुर के कलाकार सुधांशु कुमार ने हि.स. से बातचीत में बताया कि मां सरस्वती विद्या की देवी हैं। जिसे खासकर छात्र लोग पूजा करते हैं। जिनकी मांग पर हम वर्षों से मूर्ति बनाते हैं। क्षेत्र में बलाहा, मधुरापुर, नारायणपुर, जेपी कालेज रोड में मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। यहां की प्रतिमाएं प्रखंड क्षेत्र के अलावे बिहपुर, कटरिया, पसराहा, गोगरी, पैंकांत, रंगरा, भरत खंड आदि जगह के लोग ले जाते हैं।
कलाकार सुधांशु बताते हैं कि हमें अगर सरकारी सहयोग मिले तो हम अपनी कला को और अधिक निखारते हुए ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को मूर्ति निर्माण कला का प्रशिक्षण दे सकते हैं। जिससे कला सम्वर्धन के साथ साथ स्वरोजगार का भी सृजन होगा।