केदारनाथ धाम और आसपास के निचले क्षेत्रों में भी भारी बर्फबारी

गुप्तकाशी । हिमालय की गोद में विराजमान ग्यारवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम में विगत कई दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। यहां भारी बर्फबारी के बीच आईटीबीपी और पुलिस के जवान तैनात हैं, जबकि कुछ साधु संत भी धाम में रहकर भगवान शंकर की तपस्या में लीन है। धाम में बर्फबारी के दौरान सुरक्षाकर्मियों और साधु-संतों के लिए प्रशासन ने अलाव और राशन आदि की पूरी व्यवस्था की है। धाम के अलावा शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में भी बर्फबारी हो रही है।