ना उम्र की सीमा हो में भव्य शादी के नए नए रंग
नई दिल्ली, संगीता सरदाना। हम अक्सर देखते हैं कि कुछ परिवार अपने यहाँ शादियों की भव्यता पर लाखों रुपए खर्च करने मेँ ज़रा भी देर नहीं लगाते। इधर अब हमारे यहाँ सीरियल्स मेँ भी शादियों मेँ जिस तरह की चकाचौंध दिखाई जा रही है उसे देख हैरानी होती है।
सिर्फ पर्दे की इन नकली शादियों को भी नया शिखर देने के लिए जहां कमाल के बड़े बड़े सेट्स लगाए जाते हैं। वहाँ कलाकारों के कपड़ों पर भी पैसा पानी की तरह बहाया जाता है। इन दिनों स्टार भारत पर प्रसारित सीरियल ‘ना उम्र की सीमा हो’ मेँ देव और विधि के विवाह के दृश्य असली ज़िंदगी की शादियों से भी कुछ बेहतर ही हैं।
अब देखिये न इस नाटकीय विवाह के लिबास के लिए मशहूर फैशन डिजायनर रियाज़ गंगजी को लिया गया है। जिससे इनकी पोशाक भव्य और आकर्षण बन सके। साथ ही विवाह समारोह के संगीत के लिए मीका सिंह और संजीदा शेख की परफ़ोर्मेंस भी रखी गयी।
ज़ाहिर है इस सबसे देव बने इकबाल खान और विधि का रूप धर रही रचना मिस्त्री अभिभूत हैं।