जेटशेन ड़ोहना को नए सफर का इंतज़ार

नई दिल्ली, संगीता सरदाना। अपने करियर को लेकर बच्चे भी किस कदर मेहनत करते हैं उसकी एक बड़ी मिसाल जेटशेन ड़ोहना लामा मेँ देखी जा सकती है।

पिछले तीन महीने से अपने सुरों के जादू से सभी को मोहित कर रही यह बच्ची जब ‘सारेगामापा’ के लिटिल चेंप्स की विजेता बनी,तो सभी के चेहरे खिल उठे।

जबकि फ़ाइनल मेँ 6 प्रतियोगी थे। जेटशेन से जब उसकी इस विजय के बारे मेँ पूछा गया तो वह बोली -‘’मेरा सपना सच हो गया। मैं यहाँ से बहुत सी खूबसूरत यादें लेकर जा रही हूँ। लेकिन सिर्फ इन यादों को ही नहीं संजोना, मुझे अब अपने नए सफर का इंतज़ार है।‘’

जेटशेन की बातों से साफ है कि वह बाल उम्र मेँ बड़े बड़े सपने देख रही है। अपने आगे बढ्ने का जोश और मजबूत इरादा उसमें साफ झलकता है।

शो के जज भी इस बाल प्रतिभा को देख उत्साहित हैं। शंकर महादेवन कहते हैं-‘’मुझे यकीन है कि वह बड़ी ऊंचाई पर पहुंचेगी।‘’

उधर नीति मोहन का कहना है-‘’जेटशेन वाकई ऐसी सिंगर है जिसमें फिल्म इंडस्ट्री मेँ अपना करियर बनाने की पूरी काबलियत है। अनु मालिक कहते हैं-‘’जेटशेन का कभी हार ना मानने वाला जज़्बा और उसकी बेमिसाल आवाज़ सभी का दिल जीत लेती है।‘’

Others Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button