Katha Ankahee: जब अपने घर लौटी अदिति
नई दिल्ली, संगीता सरदाना। सोनी चैनल पर प्रसारित हो रहा सीरियल ‘कथा अनकही’ अपनी लीक से हटकर कहानी के कारण दर्शकों को पसंद आने लगा है। यह एक ऐसी सिंगल मदर की कहानी है जो ल्यूकेमिया से जूझ रहे अपने बेटे की जान बचाने के लिए एकरात सारी हदें पार कर देती है।
असल में यह सीरियल उस तुर्की के मशहूर ‘1001 नाइट्स’ ड्रामा पर आधारित है जो देश इन दिनों भूकंप की भयावह त्रासदी से गुजर रहा है।
सीरियल में नायिका कथा का किरदार निभा रही अदिति देव शर्मा से हाल ही में दिल्ली में मुलाक़ात हुई। अदिति कहती है-‘’दिल्ली आकर लग रहा है जैसे मैं अपने घर लौट आई हूँ। क्योंकि अपनी ज़िंदगी के कुछ सबसे बेहतरीन दिन मैंने यहाँ बिताए हैं। जहां तक ‘कथा अनकही’ की पात्र कथा की बात है तो वह आज की ऐसी नारी है जो चुनौतियों का डटकर सामना करती है।‘’
‘’अपने बेटे की जान बचाने के लिए वह अपने आत्मसम्मान की परवाह नहीं करती। हालांकि ज़िंदगी की वह काली रात उसका पीछा नहीं छोड़ती। लेकिन उसके बावजूद वह ज़िंदगी में आगे बढ़ती है।‘’