जादूगर शंकर के तूफानी शो अब फरीदाबाद में, आज़ादी के अमृत महोत्सव के मौके पर हरियाणा में मनोरंजन का कारवां

दिल्ली, सार्थक गुलाटी। सुविख्यात जादूगर सम्राट शंकर अब हरियाणा के फरीदाबाद शहर में अपने जादुई शो करने जा रहे हैं। जो गुरुवार 13 जुलाई से शुरू होकर रविवार 16 जुलाई तक चलेंगे। प्रतिदिन दो शो होंगे। पहला दोपहर एक बजे और दूसरा शाम 6 बजे। इन शो का आयोजन फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित एच एस वी पी कन्वेन्शन सेंटर ऑडिटोरियम में होगा।

बता दें इन शो का आयोजन आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हरियाणा सरकार के सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा हो रहा है। देश के नंबर वन जादूगर सम्राट शंकर ने इसी सिलसिले में पिछले सप्ताह हरियाणा के पलवल में भी 6 से 9 जुलाई के बीच शो किए थे। जिसका शुभारंभ पलवल की उपायुक्त नेहा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया था। वहाँ दर्शकों का ऐसा जन सैलाब उमड़ा कि सभी शो हाउसफुल गए।

जबकि पिछले महीने जून में जादूगर सम्राट शंकर ने शिमला में 18 दिन शो करके अपना ऐसा जादू चलाया कि हिमाचल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों सहित शिमला की आमजन से विशिष्ट व्यक्ति उनके सम्मोहन से बच नहीं सके।

जादूगर सम्राट शंकर कहते हैं- ‘’मैं अभिभूत हूँ कि सभी का मुझे इतना स्नेह और सम्मान मिल रहा है। साथ ही मैं हरियाणा सरकार का भी आभारी हूँ कि देश के महान पर्व ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ में मुझे भी भागीदारी करने का सुअवसर दिया। फरीदाबाद के बाद रोहतक और कैथल जैसे कुछ और शहरों में भी हमारे शो आगामी सप्ताह में आयोजित होंगे। हम अपने शो में हमेशा स्वस्थ मनोरंजन के साथ सामाजिक शिक्षा और जन जागरूकता के संदेश भी देते है।‘’

Related Articles

Back to top button