राज्य सरकार न्याय के साथ विकास पथ पर सदैव अग्रसर

मधुबनी । जिला मुख्यालय सहित सुदूर ग्रामीण परिवेश में गुरुवार को गणतन्त्र दिवस राष्ट्रीय पर्व मनाया गया।सम्पूर्ण जिले में पूरे हर्षोउल्लास व उत्सव के वातावरण में गुरुवार को 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह मना। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण सह प्रभारी मंत्री मधुबनी जिला लेसी सिंह ने वॉटसन स्कूल में आयोजित मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन की।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार न्याय के साथ विकास के पथ पर अग्रसर है। जिला के समावेशी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार कुमार वर्मा ने समाहरणालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में झंडोतोलन किया।

एसपी सुशील कुमार ने झंडोत्तोलन किया व तिरंगा को सलामी दी। अवसर पर मुख्यालय डीएसपी प्रभाकर तिवारी व अन्य वरीय पुलिस प्रशासन के लोग उपस्थित हुए। जिले के महादलित टोलों में भी उत्सव के संग गणतंत्र दिवस मनाया गया।रहिका प्रखंड के ग्राम शम्भुआड ,वार्ड नंबर चार स्थित महादलित टोला में टोला पर बुजुर्ग सुरेंद्र दास ने झंडा फहराया।

Related Articles

Back to top button