The Last Coffee: अंकिता लोखंडे की पहली शॉर्ट फिल्म ‘द लास्ट कॉफी’ हुई रिलीज

नई दिल्ली, पुनर्वास न्यूज़ डेस्क। पवित्र रिश्ता में अर्चना और मणिकर्णिका में झलकारीबाई के रूप में दर्शकों का दिल जीतने के बाद, अभिनेत्री अंकिता लोखंडे आजकल ‘द लास्ट कॉफी’ से फिर चर्चा में हैं। यह एक शॉर्ट फिल्म है जो, ज़ी5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।  

बता दें कि अंकिता को इस शॉर्ट फिल्म के इरम के किरदार के रूप में पसंद किया जा रहा है। अंकिता ने अपने इस किरदार को बहुत अच्छी तरह से निभाया है। दर्शकों ने हर बार कुछ नया करने की कोशिश करने के लिए उनकी सराहना की है। 

फिल्म की कहानी रेहान और इरम के तलाक को अंतिम रूप देने से पहले एक कप कॉफी पर आखिरी बार मिलने के इर्द-गिर्द घूमती है। लेकिन दोनों एक बर्फीले तूफान के कारण फंस जाते हैं। ऐसे में अब उनके पास उन सभी भावनाओं का सामना करने के अलावा कोई चारा नहीं बचता है, जिन्हें वे पहले छिपा रहे थे।

अंकिता के अन्य प्रोजेक्ट पर ध्यान दें तो वह रणदीप हुड्डा के साथ स्वतंत्र वीर सावरकर में नजर आएंगी। यह फिल्म राजनेता और कार्यकर्ता विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित है। इसमें अमित सियाल भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स एंड लेजेंड स्टूडियोज, आनंद पंडित, संदीप सिंह और सैम खान ने किया है।

तो वहीं फिल्म का निर्देशन रणदीप हुड्डा ने किया है, जो इस फिल्म से  निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। यह फिल्म 26 मई 2023 को रिलीज होने के लिए अब पूरी तरह से तैयार हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button