सीएम ने समाधान यात्रा मे विकास योजनाओं का लिया जायजा

पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को समाधान यात्रा’ के क्रम में पूर्वी चंपारण जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया।

समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया प्रखंड की ग्राम पंचायत सिसवा पूर्वी पहुंचे जहां उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने वहां उपस्थित ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उसके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने सिसवा पूर्वी में अल अमीन एंड एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित मदरसे में बच्चे-बच्चियों को दी जा रही शिक्षा एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।

उन्होंने हर घर नल का जल योजना के सुचारू संचालन के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली और पानी की टंकी को भी देखा। उन्होंने पंचायत सरकार भवन की भूमि का निरीक्षण किया और पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने वहां जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण किए गए तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तालाब का पानी साफ रखें। साथ ही वहां पर पौधारोपण करवाएं एवं सोलर लाइट भी लगवाएं। उन्होंने कहा कि बगल में पंचायत सरकार भवन बन जाएगा तो यह और भी अच्छा लगेगा। उन्होंने बगल में बनाए जाने वाले जीविका भवन के मॉडल को देखा और जीविका दीदियों से बातचीत की। उन्होंने जीविका दीदियों से कहा कि आप लोग अच्छे से काम करते रहिए तथा जीविका समूह से और अधिक महिलाओं को जोड़िए हमलोग आपकी बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे। जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सब आप की बदौलत ही आगे बढ़ रहे हैं, तरक्की कर रहे हैं, हमारा परिवार भी खुशहाल है।

विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना और अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के लाभार्थियों को भी मुख्यमंत्री ने सांकेतिक चेक प्रदान किया और प्रसव के दौरान महिलाओं के सेवन हेतु लगाए गए पौष्टिक आहार की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत 848 लाभार्थियों द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों के संबंध में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बालामुरुगन डी ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत जीविका नीरा उत्पादक समूहों से भी बातचीत की और उन्हें लोगों को नीरा उत्पाद के उपयोग हेतु प्रेरित करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने 12,756 स्वयं सहायता समूहों को 350 करोड़ 62 लाख 50 हजार रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया और जीविका भवन की चाबी सौंपी। मुख्यमंत्री ने जैविक खेती के उत्पादों का भी जायजा लिया। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र पीपरा कोठी के समेकित कृषि प्रणाली मॉडल का निरीक्षण किया एवं अनवरत् परिवेशीय वायु गुणवत्ता प्रबोधन केंद्र का जायजा लिया।

Others Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button