विदेश सचिव ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से ढाका में की मुलाकात
नई दिल्ली । विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बुधवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से ढाका में शिष्टाचार भेंट की। विदेश सचिव ने प्रधानमंत्री शेख हसीना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और बांग्लादेश के साथ व्यापक विकास एवं आर्थिक साझेदारी के लिए भारत के समर्थन की पुष्टि की।
विदेश सचिव क्वात्रा ने बांग्लादेश के अपने समकक्ष मसूद बिन मोमन के साथ विदेश कार्यालय में परामर्श किया। दोनों पक्षों ने राजनीतिक, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, रक्षा, कनेक्टिविटी, जल, बिजली और उप-क्षेत्रीय सहयोग सहित द्विपक्षीय साझेदारी के सभी पहलुओं की समीक्षा की। दोनों सचिव भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान अतिथि देश के रूप में बांग्लादेश की भागीदारी के संदर्भ में करीबी जुड़ाव बनाए रखने पर भी सहमत हुए।
उल्लेखनीय है कि विदेश सचिव विनय क्वात्रा बांग्लादेश के विदेश सचिव मसूद बिन मोमन के निमंत्रण पर 15-16 फरवरी तक बांग्लादेश की आधिकारिक यात्रा पर हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार विदेश सचिव की आगामी यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी और विविध क्षेत्रों में चल रहे सहयोग को गति प्रदान करेगी। बांग्लादेश की यात्रा भारत की ”पड़ोसी प्रथम” की नीति को दी गई सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुरूप है।