भारत में कोविड वैक्सीन गाथा की सफलता का श्रेय काफी हद तक प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम को जाता है

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि आकाशवाणी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के सौवीं कड़ी में पहुंचने के साथ ही देशभर में जनआंदोलन शुरू हो गया है। एक समाचार पत्र के एक लेख में ठाकुर ने कहा कि भारत की कोविड वैक्सीन गाथा की सफलता का श्रेय काफी हद तक मन की बात को जाता है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समावेशी दृष्टिकोण को सभी की अभूतपूर्व समर्थन मिला है। ठाकुर ने कहा कि यह पीएम मोदी का जन-केंद्रित विकास मॉडल है जिसने उन्हें इतना लोकप्रिय बनाया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम एक रेडियो वार्ता के रूप में शुरू हुआ औरा अब इसे विभिन्न डिजिटल माध्‍यमों से कई भाषाओं में प्रसारित किया जा रहा है।

अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आकाशवाणी के माध्यम से सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से विविध आबादी तक पहुंचते हैं। उन्‍होंने कहा कि 262 केंद्रों और 375 से अधिक निजी और सामुदायिक केंद्रों के साथ आकाशवाणी दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो नेटवर्क है। प्रसार भारती 11 विदेशी भाषाओं सहित 52 भाषाओं और बोलियों में मन की बात का प्रसारण करता है।

गौरतलब है तीन अक्टूबर 2014 को शुरू हुए ‘मन की बात’ कार्यक्रम की सौवीं कडी इस महीने की 30 तारीख को प्रसारित होगी।

Related Articles

Back to top button