एसटीएफ रखेगी नजर, होगी कार्रवाई : आयुष अग्रवाल
देहरादून । अफवाह और फर्जी खबर चलाने वाले अब बच नहीं पाएंगे। ऐसे लोगों पर भी एसटीएफ ने सख्त कार्रवाई करने का मन बना लिया है। ऐसे लोगों को तीन दिन का समय दिया गया है।
शनिवार को इस बात की जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने उत्तराखंड एसटीएफ ने पोर्टल के जरिए भर्ती परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी मीडिया कर्मी के पोर्टल के माध्यम से फर्जी खबर चलाई गई तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बीते दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से कतिपय लोगों/ पोर्टल्स ने पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में भी धांधली होने की बात फैलाई थी। इस मामले में एसटीएफ एसएसपी ने संबंधित को नोटिस जारी करते हुए इस संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए तीन दिन का समय दिया है। यदि संबंधित व्यक्ति पुलिस भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी की सूचना के संबंध में तीन दिवस के अंतराल में कोई भी साक्ष्य एसटीएफ के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया जाता है या फर्जी साक्ष्य प्रस्तुत किए जाते हैं, तो उसके विरुद्ध एसटीएफ द्वारा अफवाह फैलाने के संबंध में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने आम जनमानस से अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति के पास पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी होने के कोई भी पुख्ता साक्ष्य हैं तो वह एसटीएफ के समक्ष तीन दिवस के अंदर प्रस्तुत करें।