आईएनटीटीयूसी का भाजपा सांसद के आवास के सामने प्रदर्शन

सिलीगुड़ी । श्रमिकों के पीएफ सहित अन्य मुद्दों में केंद्र को घेरते हुए शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय तृणमूल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (आईएनटीटीयूसी) के प्रदेश अध्यक्ष ऋतब्रत बनर्जी की नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ने माटीगाड़ा स्थित दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट के आवास के सामने मंच बनाकर विरोध प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस समर्थित श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी उत्तर बंगाल के तीन जिला जलपाईगुड़ी, अलीपूरद्वार और दार्जिलिंग जिलों में भाजपा सांसद, विधायकों के घरों के सामने आंदोलन शुरू किया है। इसी कड़ी में आज सिलीगुड़ी में दार्जिलिंग जिला सांसद राजू बिष्ट के आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान दार्जिलिंग जिला आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष निर्जल दे सहित स्थानीय नेता तथा कार्यकर्ता शामिल रहे।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ऋतब्रत बनर्जी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने बंगाल के चाय उद्योग के लिए कुछ नहीं किया है। केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों से वोट लेने के लिए खोखले वादे किए है।