मुख्यमंत्री योगी पहुंचे वाराणसी, बाबतपुर एयरपोर्ट पर मंत्रियों ने किया स्वागत
वाराणसी । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। मुख्यमंत्री बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से उतरे तो वहां पहले से मौजूद प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, पिंडरा विधायक सहित अन्य भाजपा नेताओं ने अगवानी की।
एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से वाहनों के काफिले में बाबतपुर स्थित आशा कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च परिसर में पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री दो दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में जी-20 सम्मेलन और राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री बाबा कालभैरव व श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास करेंगे।
रविवार सुबह करीब नौ बजे पुलिस लाइन से हेलीकाप्टर से बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से वह सीर गोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर जाएंगे। दरबार में माथा टेकने के बाद पंगत में बैठकर लंगर छकेंगे। लगभग 45 मिनट रुकने के बाद मुख्यमंत्री बीएचयू हेलीपैड से लखनऊ रवाना हो जाएंगे।