शेख हसीना फिर बनीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री, चुनाव में हुई लगातार चौथी जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को संसदीय चुनाव में लगातार चौथी बार ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी।

पीएम मोदी ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा कि उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से बात की। उन्होंने बांग्लादेश के लोगों को सफल चुनाव के लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ स्थायी और जन-केंद्रित साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस बीच, ढाका के गणभवन में संवाददाताओं और चुनाव पर्यवेक्षकों से बातचीत में प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि भारत, बांग्लादेश का एक बड़ा दोस्त है। उन्होंने 1971 और 1975 में बंगलादेश को दिये गये भारत के समर्थन को याद किया और अपने पिता शेख मजीबुर रहमान और परिवार के अन्य सदस्यों की हत्या के बाद निर्वासन की अवधि का उल्लेख किया। शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश भारत को अपना पड़ोसी मानता है और दोनों के बीच प्रगाढ संबंध हैं।

 

Related Articles

Back to top button