सफल सर्जरी के बाद अपने पैरों पर हुए खड़े’ ऋषभ पंत
टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद चार जनवरी को एयर लिफ्ट कर उन्हें डॉ. दिनशा पारदीवाला की निगरानी में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनके दाएं पैर के लिगामेंट की सफल सर्जरी की गई। अब खबर के मुताबिक सर्जरी के चार दिन बाद मंगलवार को पंत को अन्य लोगों की मदद से थोड़ी देर के लिए बिस्तर से उतारा गया और वे कुछ सेकेंड तक खड़े भी हुए।
पंत को आने वाले दिनों में वॉकर के जरिये चलाया जाएगा और वह अभी अगले एक सप्ताह तक अस्पताल में ही रहेंगे। साथ ही पंत को आने वाले समय में कठिन रिहैबिलेशन की जरूरत पड़ेगी।”
नानावटी मैक्स अस्पताल के आर्थोपेडिक और स्पोर्ट्स सर्जन डा. गौतम तावारी ने दैनिक जागरण के साथ ऋषभ पंत की रिकवरी के बारे में बातचीत करते हुए कहा, “अगर लिगामेंट की सर्जरी की जाती है, तो इसे ठीक होने में चार से छह सप्ताह लगते हैं। इसके दो या तीन महीने के बाद उस पैर से ट्रेनिंग की जा सकती है। हालांकि, पूरी तरह ठीक होने में और चार महीने का वक्त लगता है, इसलिए इससे पूरी तरह उबरने में कम से कम छह महीने लगेंगे।
हालांकि, इस चोट से उबरने का समय चोट की गंभीरता और चोटिल व्यक्ति की इच्छा शक्ति पर भी निर्भर करता है। एक अन्य विशेषज्ञ के मुताबिक, “अगर ग्रेड-1 की चोट होती है, तो इससे उबरने में चार से छह सप्ताह लगते हैं। अगर ग्रेड-2 की चोट है, तो 12 से 16 हफ्ते और ग्रेड-3 की चोट होने पर नौ से 12 महीनों का समय लगता है। एथलीट को हर स्तर के रिहैब से गुजरना होता है और उनकी लगातार निगरानी करनी पड़ती है।”