लाबुशेन ने अश्विन के खिलाफ तैयार किया ख़ास प्लान

भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ा बयान दिया है. मार्नस आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन का सामना करने के लिए बेताब हैं. उन्होंने कहा है कि भारत के खिलाफ आखिरी सीरीज से ही मैंने पहले ही सोचना शुरू कर दिया था कि अश्विन का कैसे सामना किया जाए. दाएं हाथ के बैटर ने कहा कि यह शतरंज का एक प्यारा खेल होने जा रहा है और मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकता. कंगारू दिग्गज की मानें, तो उन्होंने अश्विन के खिलाफ एक ख़ास प्लान तैयार किया है.

28 साल के मार्नस लाबुशेन ने कहा, “भारत के खिलाफ आखिरी सीरीज से ही मैंने पहले ही सोचना शुरू कर दिया था कि अश्विन का कैसे सामना किया जाए. मैंने अश्विन के बारे में, जो कुछ सुना है और उसने मुझे जिस तरह से गेंदबाजी की है, उसके कारण मैंने अपने खेल में कुछ बदलाव किया है.”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने कोशिश करने और पिछली बार फ्लॉप होने के बाद काफी सोच-विचार करने प्लान बनाया है. यह शतरंज का एक प्यारा खेल होने जा रहा है और मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकता हूं.”

याद हो कि लाबुशेन साल 2020-21 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 4 मुकाबलों में लगभग 54 के औसत से 426 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक और 1 शतक शामिल था. उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 108 रन रहा था. इस दौरान अश्विन ने उन्हें 2 बार अपना शिकार बनाया था.

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का आयोजन इस साल फरवरी और मार्च के बीच होगा. इसकी शुरुआत 9 फरवरी से होगी. पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाएगा. पिछले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में पटखनी दी थी. दिलचस्प बात यह भी है कि कंगारुओं ने टीम इंडिया के खिलाफ भारत में साल 2004 से एक भी बार टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.

 

Related Articles

Back to top button