Pathaan के फाइनल कट को लेकर अपसेट हैं जॉन

विवादों में घिरी फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ-साथ जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में हैं। उन्हें फिल्म में नेगेटिव रोल में दिखाया गया है। लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो में जॉन अब्राहम पठान के सवाल को नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं। फिल्म एक्टर और क्रिटिक कमाल आर.खान ने दावा किया है कि फिल्म के फाइल कट से जॉन अब्राहम नाराज हैं। इसी बीच जॉन ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए फिल्म के डायरेक्टर को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

जॉन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट लिखा,”सिनेमा के इतने सालों में आज जो पल मेरे सामने है वो बहुत खास है। ये वाकई गजब है कि आप सब ने ‘पठान’ के ट्रेलर को इतना प्यार दिया है। इस फिल्म को बनाने में बहुत मेहनत लगी है। ये बहुत ही बड़ी एंटरटेनर होने वाली है।”

“आदित्य चोपड़ा ने हमेशा से ही मुझे मेरे बेस्ट रोल दिए हैं, मैं आपके ये देखने का इंतजार नहीं कर पा रहा कि सिद्धार्थ आनंद ने मेरे साथ क्या किया है। मैं ‘पठान’ के बारे में और भी बहुत कुछ कहना चाहता हूं लेकिनसब 25 जनवरी का इंतजार करें। एक बार फिर से सबको फिल्म के ट्रेलर को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद।

 

 

Related Articles

Back to top button