राजीव जसरोटिया ने राजकीय उच्च विद्यालय पंचायत पंद्राड़ में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

कठुआ । जिलाभर में जगह-जगह 74वां गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति के जोश, धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इसी समारोह को जिला की विभिन्न पंचायतों में अगले एक सप्ताह तक मनाया जाता है। इसी क्रम में पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया ने 74वें गणतंत्र दिवस पर राजकीय उच्च विद्यालय पंचायत पंद्राड़ में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया।

पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया ने पंचायत वासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस दिन का बहुत महत्व है क्योंकि इसी दिन भारत धर्मनिरपेक्ष, संप्रभु, समाजवादी और लोकतांत्रिक गणराज्य बना था। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकसित हो रहा है।

Related Articles

Back to top button