बाबा रामदेव मंदिर में एक फरवरी तक जारी रहेगा माघ मेला
जगदलपुर । संतोषी वार्ड स्थित बाबा रामदेव मंदिर में आयोजित 11 दिवसीय माघ मेले में बाबा रामदेव का अभिषेक के बाद बाबा रामदेव की अखंड परिक्रमा भक्तों ने की, 11 दिवसीय माघ मेले में सुबह-शाम पूजा के दौरान भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बाबा रामदेव मंदिर समिति के अध्यक्ष दीपचंद दहिया ने बताया कि 01 फरवरी तक माघ मेले का आयोजन जारी रहेगा।
कन्हैया राजपुरोहित ने बताया कि 23 जनवरी सोमवार से माघ मेला शुरू हो गया है। इसी क्रम में रविवार सुबह 08 बजे बाबा रामदेव की आरती के साथ शुरू हुई परिक्रमा देर शाम आरती के साथ संपन्न की गई। इस दौरान पूरे 12 घंटों तक भक्त बाबा रामदेव की परिक्रमा करते रहे। उन्होंने बताया कि मगराज खत्री व दीपक कुमार खत्री द्वारा 31 जनवरी को शुभ मुहूर्त 11.36 बजे मंदिर की ध्वजा परिवर्तन किया जाएगा।