पेपर लीक के मामलों की सीबीआई जांच की मांग

जयपुर । पेपर लीक के मामलों की सीबीआई जांच एवं सरकारी नौकरियों में राजस्थान के युवाओं को 95 प्रतिषत आरक्षण आदि मांगों को लेकर राज्य सभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीना रविवार छठे दिन रविवार को भी इस कड़ाके की ठंड में प्रदेश के सैकड़ों युवाओं के साथ धरने पर बैठे रहे। इस दौरान रविवार को धरना स्थल पर राष्ट्रीय मंत्री भाजपा अलका सिंह गुर्जर ,नगर निगम उपमहापौर पुनीत कर्णावत , पूर्व उप महापौर मनीष पारीक मौके पर मौजुद रह कर समर्थन किया।
आज सुबह से ही बारिश का मौसम रहा परंतु डॉक्टर मीना के साथ सैंकड़ों युवा डटे रहे
डॉ.किरोड़ी लाल मीना ने कहा की युवाओं की समस्याओं के समाधान के लिए क्या सर्दी, क्या गर्मी और क्या बारिश। युवाओं के साथ जब तक न्याय नहीं होगा, वह धरने पर डटे रहेगं। भगवान की कृपा व गरीब की दुआ और युवाओ का प्यार से कोई अहित नहीं हो सकता। इन सबकी सद्भावना उनकी पूंजी है,उनका बल व शक्ति है। इस अंधी-बहरी सरकार को वह जगा कर रहेगे।