PM Modi in Sydney: योग,क्रिकेट के बाद अब टेनिस और फिल्‍में भी दोनों देशों को जोड़ रही हैं, बोले पीएम मोदी, बताया भारत को विश्‍व का सबसे बड़ा प्रतिभा का भंडार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध आपसी विश्‍वास और सम्‍मान पर टिका है और इसके पीछे असली वजह भारतीय समुदाय है। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में कुडोस बैंक एरिना में सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि भौगोलिक दूरी और अलग-अलग जीवन शैलियों के बावजूद योग और क्रिकेट ने दोनों देशों के लोगों को युगों युगों से जोड़े रखा है।

पीएम मोदी ने कहा है कि “हमारे बीच भौगोलिक दूरी जरूर है लेकिन हिंद महासागर हमें आपस में जोड़ता है। हमारी जीवन शैलियां भले ही अलग अलग है लेकिन अब योगा ये भी हमें जोड़ता है। क्रिकेट से तो हम न जाने कब से जुड़े हुए हैं लेकिन अब टेनिस और फिल्में भी हमें जोड़ रही हैं। हमारे यहां खाना बनाने का तरीका भले ही अलग अलग है, लेकिन अब मास्टर शेफ हमें जोड़ता है। हमारे यहां पर्व और त्यौहार भले ही अलग अलग मनाएं जाते हैं लेकिन हम जुड़े हुए हैं दिवाली की रौनक से, बैसाखी के जश्न से। हमारे यहां भाषाएं भले ही अलग अलग बोली जाती हों लेकिन हम जुड़े हुए हैं मलयालम, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, हिंदी भाषाएं पढ़ाने वाले इतने सारे स्कूलों से।आस्‍ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाडी शेन वार्न के निधन पर लाखों भारतीय दुखी हुए थे।”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत में विश्‍व का सबसे बड़ा प्रतिभा का भंडार है और अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष भारत को वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में महत्‍वपूर्ण स्‍थल का दर्जा देता है। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक के अनुसार विपरीत वैश्विक परिस्थितियों में अगर कोई देश मजबूती से खड़ा रहा है तो वह भारत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने सबसे चुनौतीपूर्ण समय में भी रिकार्ड निर्यात किया।

पिछले नौ वर्ष में विभिन्न क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में लोगों के लगभग 50 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं तथा सार्वजनिक पहुंच के पूरे तंत्र में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और यह विश्व में स्मार्ट फोन डेटा उपभोक्ता के मामले में भी शीर्ष पर है। भारत हजार वर्षों से एक जीवंत सभ्यता है और लोकतंत्र की जननी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को आज वैश्विक सहायता बल यानी फोर्स ऑफ ग्लोबल गुड कहा जा रहा है। हाल ही में तुर्किये का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कहीं भी आपदा की स्थिति में भारत मदद के लिए तैयार रहता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि ब्रिसबेन में भारत नया वाणिज्‍य दूतावास खोलेगा ।

ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्‍बनीज ने कहा कि इस वर्ष उन्‍होंने जब भारत की यात्रा की तो ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के लोगों के बीच एक गहरा जुड़ाव महसूस किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बॉस कहते हुए उनकी प्रशंसा की। दोनों नेताओं ने सिडनी उपनगर का नाम बदलकर लिटिल इंडिया रखने की घोषणा की।

Others Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button