Parliament Winter Session 2023: एक दिन पहले ही खत्म हुआ संसद का शीतकालीन सत्र, जानिए लोक सभा और राज्य सभा में कितने बिल पास हुए

संसद के दोनों सदनों की बैठक अनिश्चित काल के लिए स्‍थगित कर दी गई। लोकसभा और राज्‍य सभा की बैठक गुरुवार को शीतकालीन सत्र की निर्धारित अवधि से एक दिन पहले अनिश्चित काल के लिए स्‍थगित कर दी गई।

इस महीने की चार तारीख को शुरू हुआ, संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को समाप्‍त होना था। लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने समापन वक्‍तव्‍य में कहा कि सदन ने 14 बैठकों में, 18 महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए।

लोकसभा अध्‍यक्ष ने बताया कि इस दौरान 12 नये विधेयक संसद में पेश भी किए गए। ओम बिरला ने कहा कि लोकसभा की कार्यवाही 74 प्रतिशत कामयाब रही।

राज्‍यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने अपने समापन वक्‍तव्‍य में कहा कि सत्र के दौरान सदन ने महत्वपूर्ण कार्य निपटाये। उन्‍होंने बताया कि सत्र के दौरान  कुल 17 विधेयक पारित किए गए। इनमें जम्‍मू-कश्‍मीर, निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति और तीन आपराधिक कानून विधेयक शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button