Oscar Awards 2023: ऑस्कर में भारत ने लहराया अपना परचम

95 वें अकादमी पुरस्‍कार समारोह में एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्‍म आरआरआर (RRR) के Naatu Naatu गीत को सर्वश्रेष्‍ठ मूल गीत के लिए ऑस्‍कर पुरस्‍कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्‍म से चुना गया है। गीत के संगीतकार एम एम कीरावनी, गीतकार चंद्रबोस ने मिलकर पुरस्‍कार प्राप्‍त किया। नाटू-नाटू गीत के पार्श्‍वगायक राहुल सिपलीगुंज और काला भैरव ने अमरीका के लॉस एंजेलस डॉल्‍बी थियेटर में अकादमी पुरस्‍कार समारोह में गीत प्रस्तुत किया जिसका उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर स्‍वागत किया। दीपिका पादुकोण ने समारोह में गीत गायन प्रस्‍तुति की घोषणा की।

आरआरआर पिछले दो दशकों में पहली भारतीय फिल्‍म है जिसे अकादमी पुरस्‍कार के लिए नामित किया गया जबकि नाटू-नाटू पहला भारतीय गीत है जिसे ऑस्‍कर के लिए नामित किया गया। इस फिल्‍म को स्‍वंतत्रता सेनानी कोमारम भीम और अल्‍लूरी सीतारामा राजू से प्ररेणा मिली। इस गीत की कोरियाग्राफी प्रेम रक्षिथ ने की।

अकादमी पुरस्‍कार में भारत की लघु फिल्‍म द ऐलिफेंट विस्‍पर्स (The Elephant Whisperers) को सर्वश्रेष्‍ठ लघु फिल्‍म श्रेणी में ऑस्‍कर पुरस्‍कार मिला है। फिल्‍म निर्माता कार्तिकी गोन्‍स्‍लवेज और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की 41 मिनट की लघु फिल्‍म में अनाथ शिशु हाथी रघु और उसकी देखभाल करने वाले के बीच संबंध दिखाया गया है।

लघु फिल्‍म श्रेणी में चार अन्‍य नामित फिल्में थीं- हालौत, मराठा मिचेल इफेक्‍ट, स्‍ट्रेरेंजर एट द गेट और हाउ डू यू मेजर ए ईयर? द ऐलिफेंट विस्‍पर्स इस श्रेणी में ऑस्‍कर प्राप्‍त करने वाली पहली भारतीय फिल्‍म है। 1969 में द हाउस दैट आनन्‍दा बिल्‍ट और 1979 में एन एनकाउंटर विद फेसिस के नामित होने के बाद द ऐलिफेंट विस्‍पर्स तीसरी फिल्‍म है जिसे नामित किया गया।

2008 में ब्रिटिश फिल्‍म स्‍लमडॉग मिलिनेयर में ए आर रहमान द्वारा संगीतबद्ध और गीतकार गुलजार द्वारा लिखित जय हो गीत सर्वश्रेष्‍ठ मूल स्‍कोर और मूल गीत श्रेणियों में अकादमी पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाला पहला हिन्‍दी गीत बना था।

Related Articles

Back to top button