Odisha Train Accident: पीएम मोदी ने की हाई लेवेल मीटिंग, राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों के उपचार पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बालेश्‍वर रेल दुर्घटना से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए आज शनिवार को उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। समीक्षा बैठक में राहत और बचाव कार्य तथा घायलों के उपचार के विषय में विचार-विमर्श हुआ।

केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कैबिनेट सचिव राजीव गॉबा, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी. के. मिश्रा, केन्‍द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्‍ला, राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल के प्रमुख एस. एन. प्रधान और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ओडिसा के लिए रवाना हो गए हैं। पहले वे बालेश्‍वर में दुर्घटना स्‍थल का निरीक्षण करेंगे और उसके बाद कटक के अस्‍पताल जाएंगे। वे दुर्घटना में घायल हुए लोगों से बातचीत भी करेंगे।

Related Articles

Back to top button